चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सभी स्कूलों में 22 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश को रद करने का फैसला लिया है। यह अवकाश जनवरी माह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है क्योंकि जनवरी माह में अत्यधिक ठंड होने के कारण स्कूलों में छुट्टियां मजबूरन करनी पड़ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो छुट्टियों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। छुट्टियों का संशोधित कैलेंडर इस माह के अंत तक जारी किया जाएगा।
www.epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20101218a_001120013&ileft=468&itop=1181&zoomRatio=155&AN=20101218a_001120013
No comments:
Post a Comment