हरियाणा में लेक्चरार की वकेंसी रि -एड हुई
हरियाणा स्टाफ सेलाक्शन कमीसन ने स्कूल लेक्चरार की वकंसी को रि एड कर दिया है.दिसंबर 2009 में भी पात्रता परीक्षा पास करने वाले 31 मई तक आवेदन कर सकते है.
बीएड में प्रवेश के लिए अब चाहिए 50 % अंक
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीएड में प्रवेश की शैक्षिक अर्हता को बदलने के फैसले से तकरीबन 1.45 लाख अभ्यर्थी पांच मई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे.सरकार ने स्पष्ट किया है कि अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थी यदि स्नातक पास है तो वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.उनके लिए अंकों की कोई बाध्यता नहीं है.गौरतलब है कि इस बार सत्र 2010-11 की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया.सरकार ने बीएड में प्रवेश की शैक्षिक अर्हता को स्नातक/परास्नातक स्तर पर 45 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का फैसला किया है.उच्च शिक्षा सचिव अनिल संत का कहना है कि स्नातक/परास्नातक स्तर पर 50 फीसदी से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.45 लाख है.उनका कहना है कि इन अभ्यर्थियों के रोल नम्बर के आधार पर उनकी पहचान करते हुए परीक्षा केंद्रों को इसकी सूचना भेजी जा रही है ताकि वे परीक्षा में भाग न लें सके.उनको फीस लौटा दी जाएगी. उत्तर प्रदेश एनसीटीई के दिशानिर्देश के अनुसार बीएड में प्रवेश की शैक्षिक अर्हता में बदलाव करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग उप्र राज्य विश्वविद्यालय आदेश, 1987 में संशोधन करने जा रहा है.
No comments:
Post a Comment